नालंदा, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। यूं तो पुलिस की छवि
आम लोगों के बीच अच्छी नहीं है। हर वक्त पुलिसवालों पर रुपए मांगने, रंगदारी करने, जबरन मारपीट, अवैध वसूली का आरोप लगता रहता है। इस कारण लोग पुलिस वालों से दूरी बनाकर थाना तक नहीं जाना चाहते हैं। वही दूसरी ओर नालंदा पुलिस ने सच्चाई और ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है । पुलिस ने घूमने आए
पर्यटक के जेवर और रुपए से भरा बैग को खोज कर उसे पर्यटक को वापस लौटा दिया ।
मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है जहां कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बांदीपुर निवासी रंजीत कुमार अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर घूमने आए थे।
ब्रह्मकुंड में स्नान के दौरान उनका बैग गायब हो गया। बैग में 11 हजार रुपए और सोने के जेवरात थे। काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें बैग नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत
राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद से की। थानाध्यक्ष ने तुरंत छानबीन कर बैंक को खोज कर पर्यटक को वापस दे दिया । इस घटना के बाद लोग नालंदा पुलिस खासकर राजगीर थानाध्यक्ष की खूब तारीफ कर रहे हैं। पर्यटक रंजीत कुमार ने कहा कि अब तक ऐसे ईमानदार
पुलिसवाले उन्होंने कहीं नहीं देखा था। जो तुरंत कार्रवाई करते हैं।
बिहार – स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |