बिनौली, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। मेरठ के पल्हेड़ा में हुई तृतीय
द्रोणाचार्य शूटिंग चैम्पियनशिप में जनपद बागपत की जौहड़ी रेंज के शूटरों ने तीन पदक जीते। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पदक विजेता शूटरों को पुरस्कृत किया। खेलों इंडिया कोच महबूब पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि |
17 से 20 मार्च तक हुई चैम्पियनशिप में रेंज की आशू तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल
(आईएसएसएफ) सीनियर महिला वर्ग स्पर्धा में रजत पदक, इसी स्पर्धा के यूथ महिला वर्ग में डोली ने स्वर्ण पदक, दस मीटर एयर पिस्टल लिटिल चेंप वर्ग में यशु
सौलंकी ने स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को एसपी अर्पित विजयवर्गीय व रेंज संस्थापक डॉ राजपाल सिंह ने पदक विजेता शूटरों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया |