बागपत, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। वर्षा की हर एक बूंद को सहेजते हुए जल संरक्षण कर जनपद का जल स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से
जिलाधिकारी राज कमल यादव ने हिंडन व कृष्णा नदी को निर्मल बनाए जाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग, विकास विभाग व सर्वे विभाग की टीम के साथ बैठक कर चुके हैं | नदियों का जीर्णोद्धार व उन्हें निर्मल बनाने के लिए दिए निर्देशों के तहत हिंडन व कृष्णा नदी जनपद के जिन गांवों से होकर निकलती हैं, उन गांवों के
लेखपालों ने कार्य योजना बनाई है, अगर उन स्थानों पर अतिक्रमण है उन्हें चिन्हित करने के निर्देश भी पूर्व में दिए जा चुके हैं।
बता दें कि, जिलाधिकारी
राजकमल यादव ने जनपद में गतवर्ष 3 मई को नगला जाफराबाद से सजल बागपत अभियान का शुभारंभ किया था और बुढ़ेडा के नाले का जीर्णोद्धार भी किया था | ऐसे में जिलाधिकारी सजल बागपत अभियान के प्रति बहुत गंभीर हैं तथा हिंडन नदी के निर्मल बनाए जाने के लिए 23 मार्च को सरोरा गांव से अभियान चलाया जाएगा | यह अभियान जब तक हिंडन व कृष्णा नदी निर्मल ना हो जाएं, तब तक
संचालित रहेगा, जिससे नदियों के पानी का स्तर बढ सके और जनपद में पानी की कोई कमी ना रहे सजल बागपत अभियान को निरंतर आगे बढ़ाए जाने के लिए जिलाधिकारी कटिबद्ध हैं। हिंडन व कृष्णा नदी को निर्मल बनाए जाने के लिए।
जनपद में सरोरा,
तमेलागढ़ी, असारा, इब्राहीमपुर माजरा, अशरफाबाद थल, कंडेरा, बरनावा, शाहपुर बाणगंगा, रहतना, बामनौली, ग्राम रंछाड़, तमेलागढ़ी, गांगनोली, सूजती, मोजिजाबाद नांगल, झुंडपुर, मिलाना, खपराना, मवीकला, ग्राम चिरचिटा, गल्हेता, दादरी, शेखपुरा, मुकारी, हरसिया, घटौली, बालैनी, डौलचा, हरियाखेड़ा, मवीखुर्द, पुरा, ललियाना, गौना, सहावानपुर, गढ़ी कलंजरी, पूरनपुर नवादा, सरफाबाद आदि समेत दोनों नदी के किनारे पड़ने वाले 40 गांवों की नदियों को स्वच्छ बनाने की कार्य योजना बना ली गई है, जिस पर अभियान के
माध्यम से कार्य किया जाएगा और जनपद में हिंडन व कृष्णा नदी को निर्मल बनाए जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।