हरदोई, 22 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि समाज विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का जनपद स्तरीय वृहद कार्यक्रम/मेगा इवेन्ट 24 मार्च 2023 को प्रातः 9 बजे से आर0आर0 इण्टर कालेज, नघेटा रोड, हरदोई के प्रांगण में आयोजित होना निर्धारित है और इस इवेन्ट में समस्त ब्लाक एवं नगरीय निकायों के लाभार्थियों एवं उनके परिवार के लगभग 10 हजार लोगों का जनसमुदाय एकत्रित होने की सम्भावना है, इसके
अतिरिक्त कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य सम्मानित
जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थित होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मेगा इवेन्ट को सफल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, दवा छिड़काव।
स्वच्छ पेयजल व
मोबाइल टाईलेट व्यवस्था के लिए ईओ नगर पालिका, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ, यातायात व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी नगर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टेण्ड एवं मंच निर्माण व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता प्रा0खं0 लो0नि0, ईओ, मंच साज-सज्जा, एलईडी स्कीन व साउड व्यवस्था डीडी कृषि, अर्थ एवं
संख्याधिकारी, लाभार्थियों को उपहार एवं अन्य सामग्री व्यवस्था जिला विकास अधिकारी, समस्त बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी, विद्युत व्यवस्था अधिशासी अभियंता विद्युत, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को नियमंत्र पत्र एवं फोटोकाल की जिम्मेदारी एडीएम, नगर मजिस्टेट व अतिरिक्त मजिस्टेट प्रथम, विवाह पंजीकरण के लिए एआईजी स्टाम्प, सब रजिस्ट्रार सदर,
लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने हेतु एडीएम, वरिष्ठ कोषाधिकारी।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी, लाभार्थियों को लाने व वापस भेजने की व्यवस्था जिला विकास अधिकारी,
एआरटीओ, बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी, फोटोग्राफी जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, पंडित व मौलवी की व्यवस्था जिला समाज कल्याण अधिकारी व सहायक श्रमायुक्त,
अग्नि व्यवस्था के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा कैटरिंग व पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को सौपी गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि संबंधित अधिकारियों का दायित्व होगा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर समय से पहले पूर्ण करायें और कार्यक्रम के दिन समस्त व्यवस्थाएं शासन के
निर्देशानुसार मानक के अनुरूप हो इसका विशेष ध्यान रखें।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |