बड़ौत, 07 जून 2023 (यूटीएन)। भारतीय जैन मिलन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में मेधावी परिधि जैन को उपहार, प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए भविष्य में भी उच्च कीर्तिमान स्थापित करते रहने का आशीर्वाद दिया | उल्लेखनीय है कि, मेधावी छात्रा परिधि जैन ने जहां सीबीएसई बोर्ड की सैकेंड्री परीक्षा में 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल को टाप किया वहीं जनपद में टापर्स में दूसरे स्थान पर रहकर अपने स्कूल, समाज का नाम रोशन किया है | परिधि जैन ने इस अवसर पर बताया कि, वह गहन अध्ययन कर सिविल सेवा में जाना चाहती है |
नगर के जैन अतिथि भवन में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री रहे नरेंद्र जैन राजकमल द्वारा परिधि जैन को पुरस्कार देकर उसको भविष्य में भी नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज समिति के प्रबंधक अशोक कुमार जैन, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द्र जैन ने मेधावी बिटिया परिधि जैन से सबक लेकर बेटियों से निरंतर आगे बढने का आह्वान किया | समारोह में परिधि जैन के पिता अभिषेक जैन ने बताया कि, बिटिया को लक्ष्य पाने के लिए परिवार का पूर्ण सहयोग रहेगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |