[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




नहर के जर्जर पुल की मरम्मत और नगर में जलभराव की समस्या से मुक्ति के लिए नाले की सफाई को दिया ज्ञापन

नगर को बरसात में जलभराव की समस्या तथा बडौत-कोताना मार्ग पर नहर के पुल के जीर्णशीर्ण हालत में होने की दशा में आवागमन बाधित व खतरे से भरा होने को लेकर आक्रोशित सर्व समाज उत्थान समिति ने अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन तथा अविलंब कार्यवाही की मांग की |

बड़ौत, 07 जून 2023 (यूटीएन)। नगर को बरसात में जलभराव की समस्या तथा बडौत-कोताना मार्ग पर नहर के पुल के जीर्णशीर्ण हालत में होने की दशा में आवागमन बाधित व खतरे से भरा होने को लेकर आक्रोशित सर्व समाज उत्थान समिति ने अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन तथा अविलंब कार्यवाही की मांग की | बडौत-कोताना मार्ग के अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद जर्जर पुल के खतरे की अनदेखी पर सर्व समाज उत्थान समिति की बैठक में आक्रोश व्यक्त किया गया, जिसपर समिति के अध्यक्ष एड दीपक शर्मा ने मामले की गंभीरता और व्यापक जनहित का मुद्दा मानते हुए तथा बरसात में नगर की जलभराव की समस्या से स्थायी मुक्ति के लिए कोताना रोड पर तार घर के आगे से निकले शिकोहपुर माइनर व नाले की सफाई को भी जरूरी बताया क्योंकि बडौत से आने वाले नाले के उसी में मिलने के कारण पानी का बहाव एकदम धीमा होने से नगर में जलभराव की समस्या बनी रहती है |
दोनों मुद्दों को लेकर भाजपा नेता और सर्व समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष ने आक्रोशित पदाधिकारियों को साथ लेकर नहर जमुन के पूर्वी खंड के अधिशासी अभियंता उत्कृष्ट भारद्वाज से भेंट कर शीघ्र कार्रवाई की मांग से संबंधित ज्ञापन दिया | वहीं प्रतिनिधि मंडल के आक्रोश व जनहित का हवाला देकर की गई मांग पर तत्काल अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि, नहर के पुल का मरम्मत कार्य अविलंब शुरू कर दिया जाएगा तथा नाले की सफाई के लिए भी शीघ्र कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा | अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने वालों में सर्व समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष एड दीपक शर्मा, योगेंद्र शर्मा, प्रह्लाद तोमर, सुधीर मलिक, प्रदीप शर्मा, किसान नेता विक्रम आर्य, धीर सिंह तोमर, डॉ कृपाल सिंह श्योराण, अंकित तोमर, एड राधेश्याम शर्मा, भाजपा नेता सुभाष बैरागी, सक्षम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें