बागपत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 तथा कमर्शियल सिलेंडर पर ₹350 बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर दिया धरना तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया | कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि, सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और ऊपर से कमरतोड़ महंगाई से आम जनजीवन त्रस्त है | एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मांग की गई है कि, महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार की इस तरीके की गलत नीतियों पर संज्ञान लें और आम जनता को इस महंगाई की मार से निजात दिलाने का कार्य करें |
*सिलेंडर महंगा लकड़ी सस्ती*
प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता प्रमोद गोस्वामी बढ़ती हुई महंगाई और रसोई गैस के दामों से आहत होकर अपने सिर पर लकड़ी रखकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और कहा कि, भारतवर्ष में सनातन धर्म के 2 बड़े त्यौहार आते हैं दीपावली और होली , ऐसे में होली पर्व के ठीक पहले सरकार ने इस तरीके से गैस पर बेइंतहा मूल्य वृद्धि करके जनता पर बोझ डालने का काम किया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है | इस मौके पर जाहुल, कपिल दहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार, हरेंद्र, डॉ सरफराज अहमद, अरविंद त्यागी, याकूब दरोगा, विनोद कश्यप, राकेश शर्मा ,योगेश, यशवीर सिंह, अशोक, सुनील, हारून आदि मौजूद रहे |