[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का निरीक्षण को लेकर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने शनिवार को बैठक की

गढ़वा, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जिले के कांडी प्रखंड में सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का निरीक्षण को लेकर जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने शनिवार को बैठक की। जहां प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक व प्रखंड कर्मियों के समक्ष पंचायत में चल रही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई कार्यों का जायजा लिया।  इस दौरान उन्होंने कांडी रोजगार सेवक से योजना से जानकारी लेते हुए कहा कि श्रम आधारित योजनाओं को अधिक से अधिक की संख्या में लें, जिससे क्षेत्र के मजदूरों को पलायन करने की जरूरत न पड़े। वहीं राणाडीह पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के उपस्थित नही रहने।

पर शो कॉज करते हुए वेतन रोकने की बात कही। उसके अलावें प्रखंड में मनरेगा से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गाड़ा खुर्द रोजगार सेवक की सराहना किया। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन घटहुआँ कला व राणाडीह पंचायत के होने पर रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने घटहुआँ कला पंचायत में मजदूरों को एक भी दिन रोजगार नहीं देने पर नाराजगी जाहिर किया। प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड में 194 आवास के ऐसे मामले हैं, जो आवास पूर्ण हो चुके हैं, किन्तु मनरेगा में लंबित दिखा रहा है। इसे अविलंब सुधारने की जरूरत है। मझिगावां पंचायत 114, कांडी 107,  राणाडीह, पतीला में प्रधानमंत्री आवास योजना, टीसीबी सहित कई योजना पूर्ण नहीं होने पर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

वहीं सरकोनी 3, चटनियां 3, पतरिया 2 आंगनबाड़ी केंद्र पेंडिंग रहने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। उपविकास आयुक्त ने योजना को बिना देखे एमबी तैयार करने पर जेई को भी जमकर फटकार लगाया। कहा कि सरकार सभी पंचायतों में खेल का मैदान व अमृत सरोवर योजना पर विशेष ध्यान दे रही है। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, बीपीओ कमलेश कुमार, कांडी मुखिया विजय राम, सरकोनी मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, गाड़ा खुर्द पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, चटनिया पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, रोजगार सेवक आरफीन जलाल अंसारी, पँचायत सेवक सुदर्शन राम, राजेन्द्र राम, पँचायत स्वयं सेवक अनिल राम, सत्येंद्र राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

झारखंड- स्टेट ब्यूरो,(विवेक चौबे) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें