[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मड़ावाला-बरोटीवाला की क्षति ग्रस्त सड़क को लेकर, किया धरना प्रदर्शन

सड़क का काम जल्द ही शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन भी करेंगे- उप्पल

पिंजौर, 07 मई 2023 (यूटीएन)। मड़ावाला से बरोटीवाला होते हुए बाबा हरीपुर को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है, और यह हालात तीन-चार वर्षों से लगातार यूं ही बने हुए हैं। इसको लेकर आसपास के दुकानदारों में और आमजन में बेहद रोष है। समाजसेवी एवं आप नेता रंजीत उप्पल ने इस मामले को संज्ञान में लेकर स्थानीय लोगों से के साथ मिलकर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया, एवं सरकार के खिलाफ नारे लगाए। रंजीत उप्पल ने अपने संबोधन ने कहा कि यह सड़क बेहद व्यस्त सड़क मानी जाती है।

जो हरियाणा को हिमाचल से जोड़ती है और औद्योगिक क्षेत्र का सारा का सारा ट्रैफिक इसी सड़क मार्ग से होकर निकलता है। इस सड़क में भारी भरकम गड्ढे बन चुके हैं, और बारिश हो जाने पर तो यह नदी का रूप धारण कर लेती है। उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद सरकारी नुमाइंदे एवं प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं। ना जाने सरकार की इस क्षेत्र के लोगों के साथ क्या वैर है। उन्होंने कहा की  इस सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। जनता किस हाल में जी रही है कोई देखने वाला नहीं। जहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है।

वहां बेरोजगारी के चलते युवा नशों का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं लचर, नज़र आ रही हैं, और अब रोड पर चलना भी दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा यदि इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू ना किया गया तो सभी  सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, आमजन के साथ  मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।इस धरना प्रदर्शन में बीडीसी अमरजीत सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, जसविंदर जस्सी, मक्खन सिंह, मनजीत काहलों, गुरचरण करणपुर, राकेश शुक्ला, पूनम शुक्ला, प्रवीण कोना, बब्बू चरनिया,हेमराज, सुखा खोल मौला, रामनाथ नाथी मौजूद रहे।

हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें