बड़ौत, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर से मेरठ व मुजफ्फरनगर मार्गों पर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे दो अंडरपास के आगामी तीन माह में पूरा होने की उम्मीद बढी। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्य में प्रगति के संबंध में निर्माणकर्ता एजेंसी से पता करते रहते हैं, जिसके चलते आगामी 3 माह में कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। बता दें कि, बुढ़ाना मार्ग पर काफी समय से बिजरोल, बामनोली,पुसार, दाहा, कान्हड़ आदि दर्जनों गांव के लोगों की भारी परेशानी तथा मुजफ्फरनगर जाने वाले आमजन की परेशानी को देखते हुए निर्माणाधीन अंडरपास कार्य को अब तेजी से किया जा रहा है। इस तरह अगले तीन माह में कार्य पूर्ण होने की उमीद है।
इसके बनने से लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा। नगर के बिनौली व बुढ़ाना मार्ग पर रेलवे के ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। रेलवे अफसरों के अनुसार बिनौली मार्ग ओवरब्रिज का कार्य करीब 90 फीसदी व बुढ़ाना मार्ग पर 75 फीसदी पूरा भी हो चुका है, जबकि बिनौली मार्ग पर अंडरपास के नीचे का निर्माण कार्य तो पूरा हो चुका है व इससे जनवरी माह से ही वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया था, लेकिन बुढ़ाना मार्ग पर ओवरब्रिज के साथ अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। इस अंडरपास का अफसरों ने छह माह में निर्माण पूरा करने की बात कही थी। क्योंकि लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए यहां पर तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है।
निर्माण एजेंसी के सूत्रों की मानें तो, बुढ़ाना अंडरपास के एक तरफ लिंटर डालने का काम चल रहा है तथा जल्द ही ट्रैक के दूसरी ओर खोदाई कर निर्माण कार्य किया जाएगा। रेलवे अफसरों के अनुसार अगले तीन माह में निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के लोगों को जल्द राहत मिलती नजर आएगी। दावा किया जा रहा है कि, दिन रात अंडरपास का कार्य निर्माण बड़ी तेजी के साथ चल रहा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |