बागपत, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायत प्रधानों को समारोह कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जनपद की 33 टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके द्वारा ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए दिया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वोदय अस्पताल टटीरी के डायरेक्टर डॉ दिनेश कुमार की सराहना की, जो प्राइवेट एक्स-रे केंद्र के चिकित्सक के रूप में लोगों की एक्स-रे जांच फ्री में कर रहे हैं। उनकी इस कार्य प्रणाली को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि, टीबी मुक्त समाज की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से टीबी उन्मूलन हेतु जागरूकता बढ़ाने एवं सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव , सीएमओ डॉ तीरथ लाल ,डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर डीपीआरओ अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |