गढ़वा, 22 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के
कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पँचायत के प्राथमिक विद्यालय सबुआं की जमीन पर चौहदीदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण शनिवार को मुक्त हुआ। अंचलाधिकारी अजय कुमार दास के निर्देश पर पहुंचे कर्मचारी दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिव कुमार चौबे उर्फ बब्लू चौबे व प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे की उपस्थिति में उक्त सरकारी विद्यालय की जमीन की मापी की गई। सरकारी अमीन अमलेश यादव ने जमीन की मापी की। विदित हो कि प्राथमिक
विद्यालय सबुआं 1959 में स्थापित होने के बाद पहली बार जमीन की मापी की गई है।
कुल
जमीन सबुआं में खाता संख्या 80, प्लाट संख्या 342, रकवा 0.12 एकड़, खाता संख्या 80, प्लाट संख्या 343, रकवा 0.02 एकड़ व हरिगावां में खाता संख्या 147, प्लॉट 546, रकवा 0.12 एकड़ अर्थात 0.26 एकड़ जमीन थी।
जहां विद्यालय भवन छोड़कर चौहदीदारों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था, किन्तु अच्छे व ईमानदार अधिकारी होने के कारण अतिक्रमण मुक्त हुआ। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार वरीय
पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया था, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। शिवनाथ साह, रघुनाथ साह, दुधेश साह, सरयू साह व हरीगंगा राम के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। मौके पर
शिक्षक सुनील कुमार, स्वयंसेवक सुनंद कुमार, अवधेश पांडेय, विदेशी तातो, नंदू तातो, रामसूरत तातो सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) |