गढ़वा, 22 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के कांडी प्रखंड के 16 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नवसाक्षरों के लिए आकलन सह जांच परीक्षा सम्पन्न हो गया। कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर कांडी प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में एक एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 11-11 कूल 176 नवसाक्षरों ने आकलन सह जांच परीक्षा में शामिल हुए। साक्षरता समिति के प्रेरक की देखरेख में जांच परीक्षा सम्पन्न हुआ।
कन्या मध्य विद्यालय कांडी सेंटर पर प्रेरक रेणु देवी, कश्मीरा देवी ने आकलन परीक्षा सम्पन्न कराया। इस केंद्र पर 3 पुरुष व 8 महिला नव साक्षर शामिल हुए, जिसमें प्रवीण कुमार, चंदीप कुमार, दिलीप कुमार, कांति देवी, सुनीता देवी, प्रभा देवी, अमरावती देवी, सुनैना देवी सहित कई ने जांच परीक्षा लिखे। मध्य विद्यालय अधौरा सेंटर पर प्रेरक नागेश कुमार चौधरी व कांति देवी, बुनियादी विद्यालय सेमौरा सेंटर पर प्रेरक हरिहर राम ने नवसाक्षर आकलन परीक्षा सम्पन्न कराया।मौके पर हेडमास्टर पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी, मोहम्मद गुलाम कादिर सहित सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।