कानपुर, 19 मार्च 2023 (यूटीएन)। नशा करने वाला सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि वह अपने से जुड़े लोगों को भी नशे का आदि बनाकर या पैसिव स्मोकिंग या जगह-जगह थूक कर बीमारियां फैलाने का प्रमुख कारक बन जाता है क्योंकि नशा करके हर जगह थूकने वाला कोरोना सहित अन्य घातक बीमारियों का प्रचारक भी बनता है इसीलिए शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में सुखमय परिवार के लिए पीक मुक्त, स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी कैंपेन में सबको बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी ही होगी, उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत मिडास परिवार।
नमो-नमो क्रांति फाउंडेशन, प रिधि सेवा संस्थान व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से शुरू किए गए पीक मुक्त स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी कैंपेन के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, इस अवसर पर मिडास परिवार के प्रमुख उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र पांडे, बिंदु अग्रवाल, रोज सिंह व शोभना कश्यप व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ज्योति बाबा को पिछले 35 सालों से नशा मुक्त युवा भारत अभियान चलाने के लिए ग्लोबल चैंपियन इन एंटी ड्रग्स कैंपेन अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र मिश्रा व शैलेंद्र पांडे ने बताया कि।
ज्योति बाबा ने बिना किसी सरकारी सहायता के देश की युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने का बीड़ा उस समय उठाया जब कोई भी इसके लिए नहीं खड़ा था, विपरीत परिस्थितियों में सिंडिकेट की धमकियों और पान मसाला लॉबी के घोर विरोध झेलने के बावजूद अडिग रहते हुए उन स्थितियों में काम करना किसी चमत्कार से कम नहीं था और आज भी नशे के विरोध में जहां पर अवैध नशे का ड्रग्स का व्यापार चरम सीमा पर पहुंच रहा है उसके विरोध में काम करना एक बड़ा चैलेंज है, ज्योति बाबा ने अपनी उच्च शिक्षा के बावजूद नौकरी को छोड़ना, परिवार ना बसाना, घर की इच्छा के प्रबल विरोध के बावजूद नशा मुक्त भारत अभियान चलाना सिर्फ ईश्वरीय अनुकंपा से ही संभव हुआ है।
हम सभी संगठन निडरता व प्रखरता के साथ आज भी भारत की युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने में जुटे अनन्य कर्मयोगी ज्योति बाबा को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे निस्वार्थी महापुरुष की सेवाएं नशा मुक्त युवा भारत अभियान के लिए लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने के अभियान में तीव्रता लाएं। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्ति युवा भारत अभियान को सशक्त तरीके से चलाने का संकल्प भी कराया। अन्य संस्थाओं में प्रमुख नमो-नमो क्रांति फाउंडेशन, विश्व हिंदू सेवा संघ, अनादि सेवा समिति, मिशन अखंड भारत, मदद सेवा संस्थान, हिंदू जन कल्याण संस्थान, संकल्प सेवा संस्थान इत्यादि थे।