हरदोई, 25 मार्च 2023 (यूटीएन)। विश्व क्षय(टीबी) रोग दिवस के मौके पर
शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में संवेदीकरण गोष्ठी आयोजित हुई | गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है | इस साल हाँ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं ! थीम के साथ यह
दिवस मनाया जा रहा है | प्रधानमंत्री के साल 2025 तक देश को क्षय मुक्त करने के लक्ष्य में |
अब सिर्फ दो साल शेष हैं ऐसे में जनसहभागिता बहुत जरूरी है | इसी क्रम में लोगों को
जागरूक कर, अधिक से अधिक क्षय रोगियों की पहचान कर उनका इलाज शुरू कराना है | क्षय रोग को लेकर बहुत सी भ्रांतियाँ हैं | इसलिए लोग छुपाते हैं | लोगों का मानना है कि टीबी
संक्रामक होती है जबकि केवल फेफड़ों की टीबी ही संक्रामक होती है और थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम इसे फैलने से रोक सकते हैं | जैसे फेफड़ों की टीबी का मरीज मास्क लगाए, खुले में न थूके आदि | अन्य अंग की टीबी संक्रामक नहीं होती है | टीबी के इलाज में दवा का नियमित सेवा करना बह
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |