बड़ौत, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के तेडा
गांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में भगवा ध्वज वितरण किए गए | वहीं क्षेत्र में भगवा झंडे गांव गांव में वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अजय निरवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को गांव गांव शहर शहर में संपन्न कराने की मुहिम शुरू की गई |
इस अवसर पर अजय निरवाल ने कहा कि,
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पहले नवरात्रे को सभी जगह हवन पूजन करा कर प्रसाद का वितरण किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव चौधरी मनोज बालियान सोनू जैन नरेंद्र जिला संयोजिका अनु पंवार जिला सह मंत्री नितिन गोस्वामी ने अपनी अहम भूमिका निभाई |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |