[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बारिश और ओलावृष्टि से 90 प्रतिशत नुकसान, मुआवजा दिलाने की मांग

कृषि अधिकारियों पर बिना मौका मुआयना किये 5 प्रतिशत नुकसान बताने का आरोप

बालैनी, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र दौलतपुर और रोशनगढ़ गांव के किसानो ने कृषि अधिकारी के ओलावृष्टि और बरसात से 5 प्रतिशत नुकसान के बयान का विरोध करते हुये जमकर हंगामा काटा। किसानो का कहना है कि, क्षेत्र के दोनों गांवों के किसानो की फसल भारी बरसात और ओलावृष्टि से 90% तबाह हो चुकी है, जिसके मुआवजे की मांग की है।चेतावनी दी कि, मुआवजा राशि से नुकसान की नहींं होने पर वे डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे |
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसल तबाह हो चुकी है और क्षेत्र का किसान भारी नुकसान का दंश झेल रहा है तथा किसान मायूस हैं । वहीं बागपत कृषि अधिकारी के जिले में 5% फसल नुकसान के बयान के बाद किसान भड़क उठे | बुधवार को रोशनगढ़ और दौलतपुर के किसानों ने कृषि  अधिकारी के बयान का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा |
किसानों का कहना है कि, दौलतपुर  और रोशनगढ़ गांव के जंगल में  बरसात और ओलावृष्टि  से उनकी गेंहू ,सरसो और खीरे की फसल 90% तबाह हो चुकी हैं, किसान भूखे मरने की कगार पर हैं। किसानों का कहना है कि, कृषि अधिकारी ने फसलों का मोका मुआयना किये बिना अपना बयान जारी कर दिया | उनका कहना है कि, जब तक मौके पर पहुंचकर संबधित अधिकारी उनकी फसलों के नुकसान की जांच नही करेंगे, तबतक वे खेतो से अपनी फसल नहींं उठाएंगे | साथ ही कहा, फसल के नुकसान का उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तो वे बागपत डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे | इस मौके पर दीपक, बालेश्वर, बबलू, देविंदर मुन्नू त्यागी, रूप त्यागी, नरेंद्र, अजय, महावीर, कलवा, अमरीश, सिकंदर, योगेश्वर, लीलू, जसवीर, ब्रजपाल, मुकेश, आदि मौजूद रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें