[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




हिंडन व कृष्णा नदियों को निर्मल बनाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में सरोरा से शुरू हुआ अभियान

दोनों नदियों में स्वच्छ पानी की जगह फैक्ट्रियों से निकला केमिकल व शहरों के गंदे नालों का पानी छोडने से बीमारियां अधिक बढ गई

दोघट,24 मार्च 2023 (यूटीएन)। चौगामा क्षेत्र के पूरब व पश्चिम दोनों तरफ हिंडन व कृष्णा नदियां बहती हैं | दोनों नदियों में पहले स्वच्छ पानी आता था ,जिसकी वजह से चौगामा क्षेत्र का जल स्तर सामान्य रहता था | लेकिन अब दशकों से इन दोनों नदियों में स्वच्छ पानी की जगह फैक्ट्रियों से निकला केमिकल व शहरों के गंदे नालों का पानी छोडने से बीमारियां अधिक बढ गई ,सैकड़ों लोगों की मोते हो गई और चौगामा क्षेत्र डार्क जोन घोषित कर दिया गया | इन दोनों नदियों में स्वच्छ पानी रेगुलर छोडने की मांग चौगामा क्षेत्र के लोग काफी समय से करते आ रहे हैं |
इसी बीच दोआब पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा चंद्रवीर राणा ने केंद्र व प्रदेश सरकार से भी इन नदियों में पडने वाले गंदे पानी के नाले तथा फैक्ट्रियों से आने वाले जहरीले केमिकल को बंद कराने के लिए मुहिम चला रखी है ,जिसमें कई बार पानी के नमूने भी जांच के टीमें ले गई हैं | इन्हीं दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त निर्मल स्वच्छ बनाने के लिए आज 23 मार्च को जनपद बागपत के बार्डर के गांव सरोरा के सामने से हिंडन नदी की सफाई व पोधे रोपण का कार्य कराया गया |
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बडौत सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत पूजा चोधरी, एसडीएम खेकडा अपूर्वा यादव,  खंड विकास अधिकारी पूजा चावला, खंड विकास अधिकारी पिलाना सोनिका चौधरी व वन विभाग की टीम ने नदी के किनारे पौधा रोपण किया | इस मौके पर ग्रामीणों का भी बढ चढ कर सहयोग रहा, जिनमें ग्राम प्रधान राजीव,संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, भानु प्रताप, ॠषिपाल सिंह, प्रेमसिहं आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें