[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 प्रति कुन्तल,18 गेहूं के केंद्र हुए शुरू

गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान को ना हो कोई समस्या: जिलाधिकारी

बागपत, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद कार्यशाला का हुआ आयोजन। संबंधित अधिकारियों को गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी मानक पूर्ण करने के दिए निर्देश।
गेहूँ खरीद वर्ष 2024-25 के लिए कृषकों को शासन द्वारा 2275 ₹ प्रति कुंतल की दर से गेहूँ का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विकय से पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल पर कराया जा सकता है। यह पंजीकरण कृषक द्वारा स्वयं अथवा जन सूचना केन्द्र, साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
कार्यशाला में बताया गया कि, इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिये किसान, पंजीकरण के समय अपना आधारलिंक्ड मोबाईल नम्बर ही अंकित करायें, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रकिया पूर्ण की जा सकेगी। पंजीकरण कराते समय कृषक को अपनी खतौनी में अंकित समस्त नामों में अपना नाम चुने जाने का विकल्प भी ऑनलाईन उपलब्ध रहेगा। बताया कि,इस वर्ष बटाईदारों के भी पंजीकरण कराते हुये गेहूँ बिकी की जा सकेगी।गेहूँ की खरीद की सम्पूर्ण प्रकिया ऑनलाईन सम्पन्न होगी तथा कृषकों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा।
बैठक के जरिये किसानों से अपील की गई है कि, त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो, इसके लिए वह अपना बैंक खाता सीबीएस युक्त ऐसी बैंक शाखा में खुलवायें, जिसमें पीएफएमएस की सुविधा उपलब्ध हो तथा बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक होना भी अनिवार्य है।बताया कि, गेहूँ विकय के समय पंजीकरण प्रपत्रों के साथ-साथ कम्प्यूटराईज खतौनी, फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं आधार कार्ड भी लाना होगा तथा गेहूँ विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती रसीद भी किसान अवश्य प्राप्त कर लें।
जनपद बागपत में कुल 18 गेहूँ क्रय केन्द्र, तीनों तहसीलों में स्वीकृत किये गये है। तहसील बागपत में खाद्य विभाग का बागपत गेहूँ कय केन्द्र, भाखानि का पीईजी गोदाम बागपत (अहेडा) गेहूँ क्रय केन्द्र, एवं पीसीएफ क्रय संस्था का बीपैक्स मीतली, बीपैक्स, सररूरपुर कला, बीपैक्स मुकारी, बीपैक्स खट्टाप्रह्लादपुर एवं बीपैक्स बालैनी गेहूँ कय केन्द्र, जबकि तहसील खेकड़ा में खाद्य विभाग का खेकड़ा मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र, पीसीएफ क्रय संस्था का बीपैक्स लहचौडा, बीपैक्स फिरोजपुर, बीपैक्स सिंगौली तगा।
क्रय विक्रय समिति खेकड़ा, बीपैक्स बड़ागांव एट मुबारिकपुर एवं बीपैक्स रटौल गेहूं कय केन्द्र एवं तहसील बड़ौत में खाद्य विभाग के बड़ौत मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम का बड़ौत मण्डी गेहूँ, कय केन्द्र, एवं पीसीएफ संस्था का बीपैक्स नागल एट कुर्डी एवं बीपैक्स दाहा गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। उक्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर 15 जून 2024 तक खरीद प्रभावी रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, लीड बैंक मैनेजर, खाद्य विपणन अधिकारी अरुण कुमार, मंडी सचिव सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें