मथुरा, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। हाईवे थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक स्कूल संचालक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। ट्रैक पर राकेश को घूमता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक ली और राकेश को वहां से हटाया। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, तभी उसके सामने राकेश लेट गए। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। बड़े भाई का कहना है कि राकेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है।
इससे पहले लोको पायलट ने ट्रेन रोककर उन्हें पटरी से हटाकर समझाया, लेकिन जैसे ही ट्रेन चली फिर वह पटरी पर लेट गए और मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे थाना क्षेत्र स्थित एटीवी के पीछे रहने वाले राकेश (38) अपने भाइयों के साथ मिलकर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल चलाते थे। राकेश स्कूल में ही पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे।
बड़े भाई नरेंद्र ने बताया है कि हादसे से पहले राकेश ने सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल में उनके साथ बैठकर चाय पी। इसके बाद वह किसी काम की कहकर वहां से निकल गए। इसी दौरान एक ट्रेन आई। जीआरपी थाना प्रभारी यादराम ने बताया है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।