मथुरा,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। छाता के गांव नरी सेमरी में मेले प्रांगण में पूजा प्रसाद, फूल माला, खेल खिलौने, मिष्ठान आदि की दुकानें सजकर तैयार थी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशरफ अली ने बताया कि मेले को लेकर जिला पंचायत की ओर से साफ सफाई, पानी के टैंकर, मोबाइल टाॅयलेट आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई थी ।
नरी सेमरी मेला प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छाता के गांव नरी सेमरी में 10 दिवसीय मां मेला आज से शुरू हो गया है। उसकी सभी तैयारियां जोर से की गई थी ।
नरी सेमरी मेले में झूले व सर्कस भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र, खोया पाया केंद्र, पुलिस चौकी की व्यवस्था भी की गई है।