Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

फरह में पुलिस, स्वाट और आबकारी टीम ने एथेनॉल व डीजल चोरी कर बेचने वाले 6 आरोपियों गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मौके से ढाई सौ लीटर डीजल, 1500 लीटर एथेनॉल जब्त की गई है, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

मथुरा,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। फरह में पुलिस, स्वाट और आबकारी टीम ने एथेनॉल व डीजल चोरी कर बेचने वाले 6 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। शहजादपुर गांव के समीप हाईवे पर कल्पतरु कंपनी की बंद इमारत के पिछले हिस्से में एक ढाबा बनाकर उसकी आड़ में टैंकरों से पेट्रोल, डीजल आदि निकालते थे।

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय व स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर गोदाम पर छापा मारा। यहां एक दर्जन ड्रम में डीजल, एथेनॉल आदि भरा मिला। इसके साथ ही तेल निकालने व छोटे ड्रमों में भरने के उपकरण मिले। मौके पर एक कार, बाइक व पिकअप जब्त की गई। शहजादपुर गांव के समीप कल्पतरु की बंद इमारत के पीछे से इन्हें पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, मौके से ढाई सौ लीटर डीजल, 1500 लीटर एथेनॉल जब्त की गई है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा भी मौजूद रहीं। आरोप है कि ये लोग भरतपुर के चिकसाना निवासी मोहित व जगन्नाथ, राया के गांव गजू निवासी अमित उर्फ टिंकू, बलदेव के नगला अर्जुन निवासी मोनू व विकास, लोहवन निवासी सुरेश को पकड़ा गया।

International

spot_img

फरह में पुलिस, स्वाट और आबकारी टीम ने एथेनॉल व डीजल चोरी कर बेचने वाले 6 आरोपियों गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मौके से ढाई सौ लीटर डीजल, 1500 लीटर एथेनॉल जब्त की गई है, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

मथुरा,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। फरह में पुलिस, स्वाट और आबकारी टीम ने एथेनॉल व डीजल चोरी कर बेचने वाले 6 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। शहजादपुर गांव के समीप हाईवे पर कल्पतरु कंपनी की बंद इमारत के पिछले हिस्से में एक ढाबा बनाकर उसकी आड़ में टैंकरों से पेट्रोल, डीजल आदि निकालते थे।

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय व स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर गोदाम पर छापा मारा। यहां एक दर्जन ड्रम में डीजल, एथेनॉल आदि भरा मिला। इसके साथ ही तेल निकालने व छोटे ड्रमों में भरने के उपकरण मिले। मौके पर एक कार, बाइक व पिकअप जब्त की गई। शहजादपुर गांव के समीप कल्पतरु की बंद इमारत के पीछे से इन्हें पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, मौके से ढाई सौ लीटर डीजल, 1500 लीटर एथेनॉल जब्त की गई है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा भी मौजूद रहीं। आरोप है कि ये लोग भरतपुर के चिकसाना निवासी मोहित व जगन्नाथ, राया के गांव गजू निवासी अमित उर्फ टिंकू, बलदेव के नगला अर्जुन निवासी मोनू व विकास, लोहवन निवासी सुरेश को पकड़ा गया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES