बडौत,15 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के रठौडा गांव में शुक्रवार की शाम गांव के ही लोगों ने मनीष उर्फ मोनू पुत्र जितेंद्र उम्र 28 साल की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गांव के बाहर बने हरिजन मंदिर में आरोपियों ने फेंक दिया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जितेंद्र ने गांव के ही पांच लोगों के नामदर्ज रिपोर्ट कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
मृतक के पिता का आरोप है कि, मनीष उर्फ मोनू को 5 युवक घर से बुलाकर ले गए थे और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीण हरिजन मंदिर में पहुंचे, तो वहां उसका शव पडा मिला,जहां उसकी छाती में दो गोली लगी हुई थी। एक गोली मिस हो गई थी और दूसरी गोली छाती में फंसी हुई थी।
मौके पर ही उसकी मौत हुई थी। मृतक के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि, गांव के लोगों ने उसकी हत्या की है। इस तरह होली के मौके पर दो मर्डर से गांव में खलबली मची हुई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । समाचार लिखे जाने तक मोनू का शव अभी गांव में नहीं पहुंचा है।
यह मामला भी रंजिश के तहत हुआ बताया जा रहा है, जिसमें देर रात मोनू को गोली मार दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि, आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा, जल्दी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए लगा दी गई हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |