बडौत, 15 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के रठौडा गांव में गत देर शाम विमलेश देवी व उसके पति रामपाल को धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। दिल्ली में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बताया गया है कि,गांव के ही लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके ऊपर फायर भी झौक दिया था,जिसमें पति-पत्नी दोनों बाल बाल बच गए थे। धारदार हथियारों से हुए हमले में पति-पत्नी दोनों घायल हो गये थे। दिल्ली के ज़ीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बिमलेश ने दम तोड दिया। बताया कि पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बताया कि, चार-पांच लोगों ने विमलेश को मारपीट करते हुए उसे बंधक बनाने की कोशिश की थी,जब पति रामपाल अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए पहुंचा, तो उसके ऊपर भी धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गया था। दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर फरार हो गए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की मगर वे हाथ नहीं आए। हमलावर मारपीट करते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में मृतका की मौत से पूर्व थाना छपरौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि, मामला लेनदेन का बताया जा रहा है ,मारपीट हुई है ,तहरीर मिल गई है, मामले की जांच की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |