बिनौली, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। जौहडी गांव में रात्रि में एक मकान में नकदी व जेवरात चोरी कर भाग रहे एक चोर को मकान मालिक व परिजन ने पकड़ लिया, जबकि घटना में शामिल एक चोर भागने में सफल रहा। जौहडी गांव निवासी कृष्णपाल पुत्र रगबीर के मकान में शुक्रवार की रात्रि चोर घुस आये। चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर उसमे रखी नकदी, सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सेफ खोलने की खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक की पुत्रवधु जाग गई।
जिसके शोर मचाने पर घरवालो ने एक चोर को भागते समय पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोर ,शामली के किवाना गांव निवासी रोबिन पुत्र सुंदर से पुलिस ने चोरी किए तीन हजार रुपये व जेवरात भी बरामद कर लिए। पुलिस ने चोर का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |