पंचकूला, 07 मार्च 2023 (यूटीएन)। मानकपुर में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट प्लान के फंड से लगभग ₹30 लाख की राशि से निर्मित पीने के पानी के ट्यूबेल का शुभारंभ नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण
लाल लांबा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर पार्षद वार्ड नं20
गुलशन ठाकुर भी उपस्थित रहे। चेयरमैन कृष्ण लांबा ने पूर्णत: विधि वि साथ पूजा करके अधिकारियों के द्वारा ट्यूबवेल का आरंभ करवाया ।
स्थानीय क्षेत्र वासियों ने
फूल मालाओं के साथ चेयरमैन कृष्ण लांबा व पार्षद
गुलशन ठाकुर का सम्मान करते हुए उनको इस कार्य के शुभारंभ हेतु धन्यवाद किया । विस्तृत जानकारी देते हुए चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा बताया कि पूर्व विधायक लतिका शर्मा के प्रयास से मनोहर सरकार के पिछले कार्यकाल में इस ट्यूबवेल के लिए मांग रखी गई थी जिसके लिए संबंधित विभाग ने
ट्यूबवेल लगने के स्थान को चिह्नित कर एस्टीमेट बना कर सरकार को
भेजा जिस पर लतिका शर्मा ने निरंतर प्रयास करते हुए मनोहर सरकार द्वारा इसे
अनुमोदित करवा लिया गया।
और आज
होलिका दहन के शुभ अवसर पर इस ट्यूबवेल के आरंभ होने से मानकपुर के सभी
क्षेत्रवासियों को पीने की पानी की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा और स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचेगा। इस अवसर पर जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील धीमान, मंडल उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, रामपाल जांगड़ा युवा मंडल अध्यक्ष करण जोशी, महामंत्री नितेश पंचाल, मनिंदर सिंह पंडित राम कुमार शर्मा, नंबरदार सहित दर्जनों की संख्या में
महिलाएं व स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।