पंचकूला, 07 मार्च 2023 (यूटीएन)। आम आदमी पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र कालका में,पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने समारोह में
पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ रंगों गुलाल के साथ होली मनाई। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मिलजुल कर बड़ी धूमधाम से होली मिलन
समारोह को मनाया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर प्रेम और भाईचारे को व्यक्त किया। इस मौके पर पहुंचे योगेश्वर ने आपसी मनमुटाव मिटाकर पार्टी को
मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को
प्रोत्साहित किया।
वहीं आप नेता रंजीत उप्पल ने
संबोधित करते हुए कहा कि भाईचारे के इस त्यौहार को प्रेम के रंग से मनाएं। उन्होंने कहा प्रेम के प्रतीक इस त्यौहार के अवसर पर सभी लोग आपस में मनमुटाव मिटाकर एकजुट हो जाएं और अपनी एकता को कायम रखें। रंजीत उप्पल ने कहा कि पार्टी आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी इस मौके पर
संकल्प लेंगे कि हम सभी मिलकर
अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि
अपनी पार्टी, अपने संगठन के लिए दिलो जान से काम करेंगे, ताकि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बन सके। इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का रंजीत उप्पल ने पहुंचने पर
हार्दिक आभार व्यक्त किया।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।