सोनभद्र,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.03.2025 को समय 22.00 बजे सुकृत से हिन्दुआरी मार्ग पर एक अदद इण्डेन गैस टैंकर नम्बर RJ14 GG 3269 लाल रंग से 898 पेटीयों में 10776 शीशी कुल 80006.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब शराब व टैंकर की कुल अनुमानित कीमत रुपये 110 लाख के साथ 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 308/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय सहिता (2023) का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण *
चालक से पूछताछ पर चालक अभियुक्त द्वारा इण्डेन गैस से सम्बन्धित इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी टैक्स इन्वाईस उपलब्ध कराया गया, जो कामर्शीयल इण्डेन गैस से सम्बन्धित था जिसका इनवॉईस वैल्यू 1048122.14 रूपये दस लाख अड़तालीस हजार एक सौ बाईस रूपया चौदह पैसा जो जालंधर टर्मिनल इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल आफिस जालंधर, अमृतसर बाई पास, पीण्ड जालंधर पंजाब से झांसी गैस सर्विस 331, सदर बाजार, झांसी कैंट उत्तर प्रदेश ले जाने हेतु जारी किया गया है। टैंकर पर गैस परिवहन हेतु प्रपत्र बनाये गये है, जबकि उसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था ।
चालक तथा शराव तस्करी में सम्मिलित वाहन स्वामी राजेश पुत्र बाबू लाल निवासी राय कालोनी बरियो का वास जिला बारमेर राजस्थान तथा जालंधर से टैंकर उपलब्ध कराने वाले अज्ञात व्यक्ति का मो0नं0 7892558480 बताया तथा चालक द्वारा शराब को रांची झारखण्ड के एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात का मो0नं0 9589657835 के पास पहुंचाना था। चालक व रांची झारखण्ड वाले व्यक्ति के मध्य निरंतर वार्ता व कोड भाषा में वाट्स ऐप चैट के माध्यम से शराब सहित टैंकर को गनतव्य तक पहुंचाने की वार्ता की जाती थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण *
1.वाहन चालक जगमाल सिंह पुत्र भैराराम निवासी सालूजी का तला, टोला बायटु पनजी, तहसील बायटु, थाना बायटु, जिला बालोतरा राजस्थान उम्र करीब 42 वर्ष।
1. वाहन स्वामी राजेश पुत्र बाबू लाल निवासी राय कालोनी, बरियो का वास, जिला बारमेर राजस्थान.
2. जालंधर से टैंकर उपलब्ध कराने वाले अज्ञात व्यक्ति, मो0नं0 7892558480.
3. रांची झारखण्ड के अज्ञात व्यक्ति, मो0नं0 9589657835.
*बरामदगी का विवरण *
1. 898 पेटियों में 10776 शीशी में कुल 80006.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब(अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये )
2. एक अदद इण्डेन गैंस टैंकर संख्या RJ14 GG 3269 लाल रंग( अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये)
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण *
1. सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2. आशुतोष राय प्रभारी चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 संदीप यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 अनीश यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 देवेन्द्र कुमार चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
6. का0 जय प्रकाश चौबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
7. का0 चालक आनन्द वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
सोनभद्र,ब्यूरो चीफ-(मुजाहिद आलम)।