खेकड़ा, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मंदिरों में प्रथम नवरात्र पर माता के भक्तों की भीड रही। व्रती महिलाओं ने घर में अखंड ज्योति जलाकर तथा कलश स्थापना करते हुए विराजमान की माता की प्रतिमा। वहीं खूब सजाए गये मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की गई।
कस्बे के बाबा कालेसिंह मंदिर समेत सभी मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन को रविवार सुबह से ही भीड रही। सिलसिला दिन भर चलता रहा। कई मंदिरों में मंडली ने माता के भजनों का गान भी किया।
बाबा काले सिंह मंदिर के पुजारी पंडित अनिल गौनियाल ने बताया कि मंदिर में लाइन से अनुशासित तरीके से प्रवेश दिलाया गया ताकि किसी को असुविधा ना हो। दिन भर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |