सोनभद्र,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। दिनांक 28.03.2025 को वादिनी मुकदमा माया पुत्री राम सहाई निवासी कटौली थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वादिनी से शादी की झांसा देकर तीन वर्ष से शारीरिक सम्बन्ध बनाना और जब वादिनी द्वारा शादी करने को कही तो दहेज मांगना व वादिनी द्वारा दहेज न दे पाने पर शादी से इन्कार करने के सम्बन्ध दिया गया ।
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 082/2025 धारा 64(2)(m) बी.एन.एस. व 3/4 DP Act बनाम अमर सहीस पुत्र उमेश सहीस उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं0- 04 अम्बेडकर नगर थाना मोरवा जनपद सिंगरौली (म0प्र0) के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था ।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीना,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.03.2025 को दुद्धी पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त को रजखड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय*
दिनांक 30.03.2025 समय 10.45 बजे दिन मे स्थान रजखड़ तिराहे के पास थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. अमर सहीस पुत्र उमेश सहीस उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं- 04 अम्बेडकर नगर थाना मोरवा जनपद सिंगरौली (म0प्र0)।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. मुख्य आरक्षी जनार्दन सिंह चौहान थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
3. मुख्य आरक्षी शिवकुमार यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
सोनभद्र,ब्यूरो चीफ-(मुजाहिद आलम)।