खेकड़ा, 30 नवंबर 2023 (यूटीएन)। भाजपा देहात मंडल के कार्यकर्ताओं ने आमचुनाव को लेकर शहर से लेकर गाँव तक, गली मुहल्ले से लेकर घर तक दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में प्रवास किया गया और नयी वोटें बनवाई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के नेतृत्व में वोटर चेतना अभियान को लेकर बागपत विधानसभा के खेकड़ा देहात मंडल ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रवास किया।
इस दौरान वोटर चेतना अभियान, गांव गढ़ी कलंजरी, डगरपुर, बड़ागांव, रटोल में वोट बनवाने का काम किया गया। जिसमें बूथ नंबर 329, 330 और 331 तीनों बूथ पर 215 वोट बनवाई। गांव में डोर टू डोर नई वोट के लिए संपर्क व वोटरों को जागरूक किया गया । इस दौरान सभी से अपनी अपनी वोट बनवाने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, रॉकी शर्मा, तेजपाल, तेज सिंह, प्रधान मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, मा कंवरपाल, आशा देवी, ललिता देवी आदि उपस्थित रहे।