बालैनी, 17 फरवरी 2024 (यूटीएन)। पुलिस ने बकरे और बकरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह की महिला सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक कार और चोरी की हुई बकरी भी बरामद हुई है। दो दिन पहले बालैनी क्षेत्र के दौलतपुर गाँव से उमर के यहां से एक बकरी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज कराई गई थी।पुलिस तभी से चोरों की तलाश में लगी हुई थी। थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि, शुक्रवार की रात मुकारी पुल के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया और तलाशी ली गई,
जिसमें से एक बकरी भी बरामद हुई। उसमें सवार अन्तर्राज्यीय गिरोह की महिला सरगना नन्हीं निवासी किला पानीपत, फुरकान निवासी बुलंदशहर और मुजम्मिल निवासी पानीपत पकड़े गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनपर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं। गैंग की महिला सरगना हिस्ट्रीशीटर है। गैंग मेरठ, बागपत, हरिद्वार, गाज़ियाबाद, शामली आदि जिलों में बकरी और बकरे चोरी करता था। इनका मानना था कि, इनकी रिपोर्ट लिखाने के लिये पीड़ित थाने नहींं जाते, इसलिये वे लगातार घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |