सोनभद्र,13 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। करमा थाना अन्तर्गत मदैनिया गांव में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों नें पोस्टमास्टर चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र सत्यनारायण शुक्ला के घर में पीछे की दिवाल छेद घर में घुस गए और अंदर सो रहे बगलके कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद ताला तोड़ कर बक्सा बाहर निकाल ले गए और ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात उठा ले गये । बुधवार भोर में घर के लोग जगे तो इस घटना से अवाक रह गये ।
सूचना पर पहुची पुलिस नें मौका मुआयना किया। इस घटना से आस पास के लोगों में भय दिखा वही चन्द्रशेखर शुक्ला नें थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर चोरों की गिरफ्तारी व मालबरामदगी की मांग की। थानाध्यक्ष करमा चन्द्रभान सिंह नें बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले के छान बीन में जुटी है !
(मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र )