कालका, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। एन आर एम यू वर्कशॉप ब्रांच कालका ने केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार एन पी एस के विरोध में कालका वर्कशॉप के मेन गेट पर शाखा अध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में काले बिले लगाकर वा नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
जिसमे सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इस विरोध प्रर्दशन को किया। इस मौके पर शाखा सचिव प्रदीप शर्मा, शाखा सह सचिव गगनदीप शर्मा, सह सचिव जितेंद्र कुमार शाखा के केशियर चौधरी प्रकाश चंद, डेलीगेट दीपक सैनी, रणधोर सिंह सहित युवा संचालक पुनीत राजपूत समेत जगपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, मोहन सिंह समेत कई कर्मचारियों ने भाग लिया।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।