झुंझुनू, 16 मार्च 2023 (यूटीएन)। खेतड़ी ब्लॉक मे आधार अपडेशन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर घनश्याम सैनी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनाया था एवं विगत सालों में कभी भी अपडेट नहीं करवाया है ऐसे आधार धारको को दस्तावेज अपडेट करवाना अनिवार्य है । अपडेट नहीं होने के अभाव में उनका आधार बन्द किया जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार नम्बर धारक को व्यक्तिगत पहचान का प्रमाण तथा पते का प्रमाण दे कर आना आवश्यक है। 17 मार्च से 29 मार्च तक खेतड़ी की ग्राम पंचायतों में आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आधार अपडेट व अन्य कार्य करवा सकते है । 17 मार्च को भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नालपूर, लोयल, त्यौदा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
राजस्थान-रिपोर्टर,(सुरेश सैनी)।