खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के एक फायरकर्मी की मेरठ में पोस्टिंग के दौरान बीमार होने से मौत हो गई। इससे कस्बे में मातम छा गया। कस्बे का रहने वाला दीपक पांचाल फायर ब्रिगेड कर्मी था। वर्ष 2000 में वह फायर ब्रिगेड विभाग में भर्ती हुआ था। काफी समय से उसकी पोस्टिंग मेरठ परतापुर के फायर स्टेशन में चल रही थी।
पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। मेरठ में ही उसका उपचार चल रहा था। सोमवार की रात उपचार के दौरान उसकी तबीयत बिगड गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों में उसकी मौत का पता चलते ही कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह दिन निकलते ही वे दीपक का शव लेने के लिए मेरठ चले गए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |