खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। बागपत जिला जेल में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। धार्मिक आयोजन में जहां हिंदू बंदी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान करेंगे, वहीं मुस्लिम बंदी रमजान माह के रोजे रखकर अल्लाह की इबादत में लीन रहेंगे।
कथा के शुभारंभ पर जिला जज संजय मलिक, जिलाधिकारी अर्पिता लाल, एसपी अर्पित विजयवर्गीय शामिल हुए। सुबह विधि-विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिला बंदी सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चलीं, जबकि पुरुष बंदी भजनों पर झूमते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते रहे।
यह यात्रा पूरे जेल परिसर का भ्रमण करने के बाद कथा स्थल पर पहुंची। कानपुर से आए कथावाचक शिवाकांत महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों की स्थापना कराई। इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया। अब अगले सात दिनों तक जेल के हिंदू बंदी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रवण करेंगे, उनकी पूजा व आरती करेंगे। दूसरी ओर, मुस्लिम बंदी रमजान के रोजे रखकर अल्लाह की इबादत में मग्न रहेंगे।
जेलर राजेश राय ने बताया कि, कथा आयोजन का उद्देश्य जेल में सुख शांति और बंदियों के हृदय परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास करना है, ताकि वे अपराध की दुनिया से तौबा कर धार्मिक व सदाचारी जीवन की राह अपना सकें। इस दौरान एडीजे शिवकुमार, सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार,उप जेलर प्रशांत व हिना खान आदि भी शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |