खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के एमएम डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत और शपथ के साथ हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में महाकुंभ 2025 विषय पर बौद्धिक चर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रो उदयभान द्विवेदी ने महाकुंभ के इतिहास, महत्व और आयोजन स्थलों की विस्तृत जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में चयनित मलिन बस्ती में धूम्रपान निषेध, नशा मुक्ति और बाल श्रम उन्मूलन पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार तोमर, कार्यक्रम अधिकारी गुंजन सिंह, डॉ मनोज कुमार सहित शिक्षक व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |