बडौत, 12 मार्च 2023 (यूटीएन)। युवा कार्यक्रम एवं खेल
मंत्रालय इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बडौत के प्रांगण में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत@2047 थीम पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम में
युवाओं के नजरिए से विकसित भारत की झलक दिखाने का प्रयास किया गया, जिसमें युवा लेखक प्रतियोगिता में कवियों ने नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर कविताओं की प्रस्तुति दी तो युवा आर्टिस्ट टैलेंट हंट में युवा
कलाकारों ने रंग बिरंगे कैनवास पर रचनात्मक तरीके से भारत@2047 की झलक दिखाने का प्रयास किया।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में
नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय
पर युवा वक्ताओं ने अपने
विचार रखे और पांच प्राण को आत्मसात् करने पर जोर दिया। सांस्कृतिक उत्सव में स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार प्रसार के उद्देश्य से युवाओं ने बागपत की थीम पर विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति दी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में युवाओं ने मोबाइल के कैमरे से खूबसूरत तस्वीरें कैद की और
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। केंद्र के
लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक मुकुंद वल्लभ शर्मा ने मंच का संचालन किया। युवा उत्सव के समापन समारोह में अतिथि रहे बागपत विधायक योगेश धामा और
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरजपाल गुर्जर ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया, जिसमें युवा लेखक टैलेंट हंट प्रतियोगिता में बेहद
सुंदर तरीके से नागरिकों में कर्तव्य की
भावना विषय पर कविता प्रस्तुत कर वरुण वर्मा ने प्रथम।
शैली तोमर ने द्वितीय और
अमन त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवा कलाकार टैलेंट
हंट में पेंटिंग के माध्यम से विकसित भारत की झलक दर्शा कर शाइबा प्रथम, अमित
कटारिया द्वितीय और गुलशन तृतीय रहे। फोटोग्राफी टैलेंट हंट में मुस्कान प्रथम, दानिश द्वितीय और हिमांशु तृतीय स्थान पर आया। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति राठी प्रथम, आयुषी द्वितीय और
शिवम तृतीय रहे और सांस्कृतिक उत्सव- समूह कार्यक्रम में वायज डांस एकेडमी प्रथम,
हरयाणवी फायर द्वितीय और वीर क्रांति तृतीय स्थान पर आया। कार्यक्रम में
एसडीएम सुभाष कुमार, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश अरुण, जिला कृषि
अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला खादी ग्रामोद्योग
अधिकारी संदीप सहित आदि अधिकारी व युवा उपस्थित रहे |