[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




यूपीटीएसयू की स्टेट टीम ने किया बागपत सीएचसी का औचक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की एमएनसीयू का यूपीटीएसयू की स्टेट टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यूपीटीएसयू मेटेरनल हैल्थ की सीनियर स्पेशलिस्ट डा रेनू सिंह ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की एमएनसीयू की गहनता से जांच की और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बागपत, 29 मई 2023 (यूटीएन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की एमएनसीयू का यूपीटीएसयू की स्टेट टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यूपीटीएसयू मेटेरनल हैल्थ की सीनियर स्पेशलिस्ट डा रेनू सिंह ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की एमएनसीयू की गहनता से जांच की और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां उनको तीन मरीज एड़मिट मिले, जिनसे उन्होंने बात की और फीडबैक लिया। मौसम पत्नी पंकज, निधी पत्नी मोहित और फिरदौस पत्नी नवाब अली जो उस समय एमएनसीयू में एडमिट थे, ने सीएचसी बागपत द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा की।

डा रेनू सिंह ने एमएनसीयू से सम्बन्धित सभी दस्तावेजो की गहनता से जांच की और सब कुछ व्यवस्थित और बहुत अच्छी प्रकार से करने के लिए बागपत सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत और एमएनसीयू से सम्बन्धित डाक्टरों, स्टॉफ व सम्बन्धित लोगों की जमकर प्रशंसा की और सीएचसी के द्वारा किये जा रहे कार्यो और प्रयासों को सराहा। निरीक्षण के समय सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत, जिला टीएसयू यूनिट से डा ईशा सांगवान, ऊषा गौतम नर्स मेन्टर, स्टॉफ नर्स कीर्ति आदि उपस्थित थे।

बागपत-रिपोटर, (विवेक जैन)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें