पिंजौर, 16 अगस्त 2023 (यूटीएन)। विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। सोसायटी द्वारा 30 औषधीय पौधों का लगाया गया। गौरतलब है कि सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण किया जाता है। इस वर्ष भी सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर एवम आस पास के क्षेत्र में पूरी टीम के साथ जाकर 30 औषधीय पौधों को लगाया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के ऑर्गेनाइजर पीयूष पुंज जी ने बताया कि प्रकृति के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य हैं। उनका निर्वहन करने के लिए हम सभी को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। पुराणों में भी वृक्षों को 10 पुत्रों के समान कहा गया है। जिस प्रकार से पुत्र व्यक्ति को इस लोक में एवं मृत्यु उपरांत परलोक में सुख देता है। उसी प्रकार वृक्ष भी जीते जी हमें ऑक्सीजन देते हैं और मृत्यु के उपरांत इसकी लकड़ी भी हमारे काम आती है।
इस अवसर पर सोसाइटी के सलाहकार जसकरण जीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी अजय वर्मा, एडवाइजर हिमांशु खोसला, प्रधान नरेन्द्र गुप्ता, लेखापाल दलजीत राय मेहरा, उप प्रधान शेर चंद चावला, परमजीत शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, रोहित पुंज, मुख्य खजांची राजकमल शर्मा एवं सेक्रेटरी आचार्य सुनील दत्त गौतम एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी द्वारा अपना कीमती समय देने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।