बडौत, 20 फरवरी 2024 (यूटीएन)। विश्व हिंदू परिषद् की जिला बैठक जनता वैदिक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमे संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजना और संगठन विस्तार पर जोर दिया गया । बैठक का शुभारंभ संभाग संगठन मंत्री अनूप ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
परिषद् के संभाग प्रमुख ने बताया कि, विहिप का कार्य हिंदू समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके समरसता भाव लाना है साथ ही हिंदू समाज को सशक्त बनाना है । जिलाध्यक्ष डा यशपाल शास्त्री ने सभी नवीन दायित्व मिलने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि, लगन और ईमानदारी से काम करने के लिए सबको प्रोत्साहन दिया जाता रहेगा। बैठक में सुभाष, कुलदीप, निशा, सोनू, आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |