हरदोई, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्रीय
विधायक रामपाल वर्मा के अथक प्रयास से एक दशक से ज्यादा से ज्यादा क्षतिग्रस्त पड़ी हथौड़ा रजबहा पुलिया का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ हो गया है। ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक व जय हिंद जय भारत मंच के कदम की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। बताते चलें विकासखंड कछौना की हथौड़ा की पुलिया ग्राम बरवा सरसण्ड के पास स्थित हैं, जो एक दशक से ज्यादा अवधि में टूटी पड़ी थी। इस पुलिया से बरवा, सरसण्ड, कसहाई, मतुआ सहित दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों का
प्रतिदिन आवागमन रहता है।
इस कारण कई
घटनाएं घट चुकी है। सबसे ज्यादा इमरजेंसी वाहनों के आवागमन में समस्या रहती है। राहगीर हीरालाल, रजनीश कुमार, स्नेह कुमार सिंह, दिव्यांग छोटेलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल श्रीवास्तव, संयोजक जय हिंद जय भारत मंच के पी०डी० गुप्ता आदि ने सैकड़ों बार तहसील दिवस, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक गण, जिला अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराकर पुलिया निर्माण की गुहार लगाई। अधिकांश
अधिकारियों ने बजट का रोना रोया, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खण्ड हरदोई ने बताया।
इस जर्जर पुलिया निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत हो गई, कार्य आरंभ हो गया हैं। ग्रामीण लगातार कई वर्षों से पुलिया निर्माण के लिए सतत
प्रयासरत थे। उनकी मेहनत रंग लाई, विधायक रामपाल वर्मा ने ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिससे इस पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिल गई। इस जर्जर पुलिया से आए दिन हादसे होते थे। दुर्घटना का मुख्य कारण थी, इस पुलिया निर्माण से लोगों का आवागमन सुगम हो गया।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |