हरदोई, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। बालामऊ शाखा एनआरएमयू द्वारा विभिन्न मंचों को लेकर रनिंग स्टाफ ने धरना प्रदर्शन किया। रेल प्रशासन के तानाशाह रवैया के विरुद्ध पुरजोर विरोध किया गया। सोमवार को बालामऊ शाखा एनआरएमयू द्वारा बालामऊ के लोकों लम्बित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। रनिंग
कर्मचारियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सभी रेल कर्मियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
21 मार्च को
एनपीएस के विरोध में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मियों को भाग लेने के लिए रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष अशोक बघेल, सहायक शाखा सचिव मुकेश कुमार सिंह, मुस्तफा अली, मुकेश कुशवाहा, युवा संयोजक सौरव कुमार शाखा सचिव सलीम सौरव श्रीवास्तव आदि
पदाधिकारियों ने भाग लिया।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |