खेकड़ा, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सोशल मीडिया और मोबाइल फोन पर शुरू हुए प्रेम संबंधों का एक अनोखा मामला उस समय चर्चा का विषय बन गया जब मेरठ निवासी एक महिला, फोन पर बात करने वाले पुरुष से मिलने रटौल पहुंच गई, लेकिन जब उसे पता चला कि, युवक आठ बच्चों का पिता है।
तो वह स्तब्ध रह गई और रटौल पुलिस चौकी पहुंची। जानकारी के अनुसार, मेरठ की रहने वाली महिला की चार साल से मोबाइल फोन पर रटौल निवासी एक व्यक्ति से बातचीत हो रही थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और महिला बिना किसी को बताए रटौल पहुंच गई। यहां वह सीधे उस व्यक्ति के घर जा पहुंची। लेकिन जब उसे पता चला कि जिसे वह पसंद करती है।
वह पहले से विवाहित है और आठ बच्चों का पिता है, तो वह परेशान हो उठी। रात हो जाने के कारण महिला रटौल पुलिस चौकी पहुंची और अपनी बात पुलिस के सामने रखी। रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह ने महिला को शांत कराया और महिला को समझा बुझाकर सुरक्षित वापस उसके घर भेज दिया। इस घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही कस्बे में फैली, दिन भर लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t