खेकड़ा, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर कस्बे समेत बडागांव के मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंदिरों में भव्य सजावट का कार्य शुरू हो चुका है और श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हुए हैं। सुबह प्रभात फेरी के साथ महावीर जयंती का शुभारंभ होगा।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे, इसके पश्चात् दिनभर मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रवचन आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग, रंगोली और फूलों से सजाया जा रहा है।
वहीं, बच्चों और युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। जैन समाज के लोगों ने महावीर जयंती के पावन अवसर पर अहिंसा, संयम और सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बडागांव अतिश्य क्षेत्र के प्राचीन मंदिर, त्रिलोक तीर्थ मंदिर, साधुवृति आश्रम में विशेष अनुष्ठान होंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t