बड़ौत, 19 मार्च 2023 (यूटीएन)। पाबला के बाद अब ढोढरा में उधार न देने पर
मारपीट, पथराव व धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है | तहसील क्षेत्र के ढोढरा गांव में अपनी खाद की दुकान पर बैठे रघुनाथ व राजिंदर दोनों भाइयों को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला बोलकर घायल कर दिया तथा घर में
घुसकर परिवार के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें परिवार के कुछ लोग भी घायल हो गए |
आरोप लगाया कि, उनके घर में दबंग लोगों ने पथराव भी किया जिसमें
रघुनाथ के परिजनों ने अपने गेट का दरवाजा बंद करके किसी तरह अपनी जान बचाई | घायल अवस्था में दोनों भाई कोतवाली बड़ौत में पहुंचे और गांव के ही लोगों के खिलाफ कोतवाली में नाम दर्ज तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है | वहीं कोतवाली प्रभारी ने जांच करा कर कार्रवाई करने का
आश्वासन दिया तथा दोनों भाइयों ने सीएचसी में अपना उपचार कराया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |