[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




तहसील के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने फाइलों की जानकारी न देने पर एसडीएम के पेशकार की प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने तहसील का औचक निरीक्षण किया और तहसील में स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण किया |

बडौत, 20 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी राजकमल यादव ने तहसील का औचक निरीक्षण किया और तहसील में स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण किया | इस दौरान कर्मचारियों में अपनी सीट पर फाइलों के निपटान आदि के लिए हडकंप सा मचा रहा | जिलाधिकारी ने बड़ौत तहसील में स्थित चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें फाइलों का रख रखाव ठीक ना मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सीओ चकबंदी को नई अलमारी क्रय करने के लिए निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि, फाइलों को अलमारी में ही व्यवस्थित तरीके से रखा जाए, जिनमें रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से भी रखा रहेगा। वहीं खसरा खतौनी की नकल लेने आ रहे जन सामान्य से जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और पूछा, किसी तरह की नकल प्राप्त करने में कोई समस्या तो नहीं होती है |
जिस पर वहां पर उपस्थित लोगों ने कहा कि, कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने राजस्व कानूनगो के कार्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने सर्विस बुक भी चेक की और पूर्व में कर्मचारियों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टियाँ भी देखी कि, उनकी सर्विस बुक में चस्पा हैं या नहीं, उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टियाँ संबंधित कार्मिकों की सर्विस बुक में चस्पा मिली। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया, जहां कम प्रकाश देखकर नाराजगी व्यक्त की और उसे अच्छी गुणवत्ता की लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए | उन्होंने गांव बरनावा व फजलपुर के बस्ते भी देखे, जो सही अवस्था में पाए गए।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार प्रिया गर्ग से 5 साल के पुराने मामलों के संबंध में जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि, जो मामले अत्यधिक लंबित हैं |
उन्हें गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने एसडीएम के पेशकार राजेंद्र कुमार से कार्यालय की सबसे पुरानी फाइल के संबंध में जानकारी ली, जिसके संबंध में वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और कार्यालय में स्थित फाइलों का रख रखाव भी ठीक अवस्था में ना मिलने पर संबंधित पेशकार राजेंद्र कुमार को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि, कार्यालय में साफ सफाई तथा कार्यालय का वातावरण अच्छा रहना चाहिए और जो जनसामान्य आए उसकी शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो तथा किसी भी जन सामान्य को कार्यालय के अनावश्यक रूप से चक्कर लगाने ना पड़ें | औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार व नायब तहसीलदार प्रिया गर्ग आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें