बागपत, 20 मार्च 2023 (यूटीएन)। समाजसेवी व 2014 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुभाष चंद्र कश्यप ने देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी व अंबानी को सोशल मीडिया के माध्यम से एक पत्र ज्ञापन के रूप में लिखा, जिसमें उन्होंने अपने प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए मदद मांगी है | सुभाष कश्यप ने अपने पत्र में प्रमुख उद्योगपति अडानी व अंबानी को आदर सूचक संबोधन करते हुए लिखा कि, उसकी इच्छा है कि वह भी
मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री बने | बताया कि,
बचपन से ही उसकी विचारधारा आरएसएस की रही तथा विद्यार्थी प्रचारक भी रहा |
बताया कि, सब्जी आदि बेचते हुए अपनी पढाई की है | सुभाष कश्यप ने बताया कि, 2012 में सेना से रिटायर होने के बाद समाज और देश सेवा को प्रमुखता दी है | वहीं छात्र जीवन से ही
प्रधानमंत्री बनने का सपने को पूरा करने के लिए उसने 2014 में
लोकसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी किया था | स्वयं को मोदी जी की तरह से बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए 2024 के आमचुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए दोनों प्रमुख पूंजीपतियों से ₹ 2 करोड़ की सहायता, चंदा राशि के रूप में देने के लिए पत्र लिखा है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |