लखनऊ, 15 मार्च 2023 (यूटीएन)। थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर असोसिएशन एंड फिल्म अकादमी की ओर से खासतौर से कलाकारों के लिए होलिकोत्सव “जोगीरा सारा रा” का आयोजन हजरतगंज सप्रू मार्ग स्थित दिलीपपुर टॉवर के ए.बी ब्लॉक स्थित कार्यालय परिसर में मंगलवार सात मार्च को किया गया। आसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी की अगुआई में नृत्य गायन के
कलाकारों ने इस शाम को यादगार बनाया। दबीर ने बताया कि
असोसिएशन एक ओर जहां कलाकारों से जुड़े केन्द्रीय मुद्दे जैसे राय उमानाथ बली को जल्द से जल्द कलाकारों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है वहीं समाजिक पर्व महिला दिवस, होलिकोत्सव भी मनाकर आपसी प्रेम भाव को बढ़ा रही है।
इस अवसर पर दबीर सिद्दीकी,
निशु त्यागी, वरिष्ठ रंगकर्मी तमाल बोस, रेलवे अधिकारी ज्ञानेंद्र दीक्षित, अभिनेता सुनील कुमार सरीन, मनोज पांडेय, मोनिका अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, अंबुज अंजाम, निधि तिवारी, जीतू,वर्षा, वंशिका, कृष्णा, आयुष, आयुष चौहान, लवकुश, विशु,आयुष शर्मा, सौरभ कुमार सहित
कलाकार उपस्थित रहे। बाल नृत्यांगना अंशिका त्यागी ने अतिथियों का स्वागत गुलाल का टीका लगाकर किया। इस अवसर पर होलियारों ने जोगिरा सारा रा रा, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे जैसे लोकप्रिय होली गीतों पर नृत्य करते हुए आयोजन का आनन्द लिया। इसके साथ ही
गुझिया और शर्बत का भी वितरण किया गया।